वॉशिंगटन/मैड्रिड- 15 सितंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह 19 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। यह वार्ता हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद संभव हो रही है, जिसमें टिकटॉक ऐप को अमेरिका में चलाए रखने के लिए एक ढांचा-समझौता (framework deal) तैयार किया गया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा – “मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करूंगा। हमारे संबंध अब भी बेहद मज़बूत हैं।”
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मैड्रिड में पत्रकारों को बताया कि टिकटॉक पर एक प्रारंभिक समझौता हो गया है और अब ट्रंप और जिनपिंग की बातचीत से इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बेसेंट के अनुसार, “खाका यह है कि टिकटॉक के अमेरिकी संचालन को अमेरिकी नियंत्रण में लाया जाए।”
अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत टिकटॉक की अमेरिकी शाखा को बेचने की समय सीमा इस हफ्ते समाप्त हो रही है। ट्रंप पहले भी यह समय सीमा कई बार बढ़ा चुके हैं ताकि ऐप को बंद न करना पड़े। ट्रंप मानते हैं कि टिकटॉक ने पिछले चुनाव में युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ाने में भूमिका निभाई थी।
सितंबर में वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच उच्च-स्तरीय संपर्क तेज हुए हैं। उम्मीद है कि दोनों नेता अक्टूबर के अंत में दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन में आमने-सामने भी मुलाकात कर सकते हैं।
पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने अपने चीनी समकक्षों से बातचीत की। दोनों देशों ने फिलहाल एक-दूसरे पर लगाए गए चरम आर्थिक प्रतिबंध निलंबित कर दिए हैं, जिनमें अमेरिकी टैरिफ 145 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए थे।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने भी संकेत दिया कि नवंबर में टैरिफ़ डेडलाइन आने पर राहत अवधि को बढ़ाया जा सकता है, बशर्ते बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती रहे।
