राहुल गांधी देश के हर नागरिक के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैंः डा. शकील

मधुबनी- 24 अगस्त। मोदी सरकार और भारतीय चुनाव आयोग की साठ गाँठ से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर वोट चोरी को रोकने और उसमें सुधार के लिए देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं गठबंधन अन्य नेताओं की यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व की है। जनता के वोट का अधिकार ही उसका सबसे बड़ा सम्मान और शक्ति है, परंतु मोदी सकार और चुनाव आयोग मिल कर कहीं वोट बढ़ा कर और कहीं वोट घटा कर इस सम्मान से लोगों को वंचित कर रहे हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि समाचार माध्यमों में भाजपा और एनडीए के बहुत से नेता गण बड़ी बेशर्मी से चुनाव आयोग के इस असंवैधानिक काम का खुला समर्थन कर रहे हैं चुनाव आयोग भाजपा से मिल कर कैसे वोटर लिस्ट में गड़बड़ कर रहा है इसका अनुमान सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता कि 2024 के लोक सभा चुनावों में महाराष्ट्र में अंतिम दौर की वोटिंग 20 मई को हुई थी। तथा विधान सभा चुनाव का मतदान 2024 के ही 20 नवंबर को हुआ था। केवल सात महीने के अंतराल में महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नवीस के विधान सभा क्षेत्र में 29 हजार मतदाता बढ़ा दिए गए जिस से उनकी जीत पक्की हुई। यही नहीं कर्नाटक में भी लोक सभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवार हर विधान सभा में हारते हैं परंतु एक ही विधान सभा में इतना वोट बना लेते हैं कि लोक सभा जीत जाते हैं। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह भारतीय चुनाव आयोग अपने स्टैंड बदल रहा है उससे उसकी हालत और हास्यास्पद हो गई है। कभी आधार कार्ड का मानना कभी उसे अस्वीकार करना,कभी राशन कार्ड को मानना,कभी अस्वीकार करना,कभी वोटर आईडी को मानना कभी उसे भी अस्वीकार कर देना और विधान सभा चुनाव से ठीक दो से तीन महीने पहले ही बिहार में ही एस आई आर क्यों? राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और गठबंधन के सब नेता भाजपा और चुनाव आयोग के इसी वोट चोरी से प्रदेश की जनता को अवगत कराने और उनके अधिकार के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। डॉ. शकील अहमद ने कहा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिथिला के पवन भूमि मधुबनी जिले में 26 अगस्त को सुपौल के रास्ते भुतहा चैक होकर प्रवेश कर फुलपरास में सभा करेंगे और खोपा होते हुए मोहना राजे टोल टैक्स से सरिसोपाही,मनीगाछी में भी लोगों से मिलेंगे साथ ही सकरी में लोगों से मिलते हुए दरभंगा जिले की जीवछ घाट में रात्रि में विश्राम करेंगे। आज राहुल गांधी देश के गरीबों,मजदूरों, बेरोजगारों,शिक्षित युवाओं,महिलाओं एवं छात्रों के साथ साथ दलितों, आदिवासियों,अतिपिछड़ों,पिछड़ों ,अकलियतों की अधिकार की भी लड़ाई रह रहें है,क्योंकि मोदी सरकार और चुनाव आयोग के मिलीभगत से लोगों का अधिकार को छीना जा रहा है आज संविधान पर खतरा आ गया है इसलिए मधुबनी के लोगों को इस वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में बेनीपट्टी के पूर्व विधायक भावना झा,पूर्व एमएलसी विनोद सिंह,जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो.शीतलांबर झा,इम्तियाज नूरानी,दीपक सिंह,राम एकबाल पासवान,मो.शब्बीर,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा,कृष्ण कांत झा गुड्डू सहित कई नेता मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!