काठमांडू- 14 सितंबर। जेन जी प्रदर्शन के बाद हुए जेलब्रेक की घटना के बाद बाहर आये पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने फिर से जेल पहुंच गए हैं। जेल प्रशासन की चेतावनी के बाद शनिवार को रवि लामिछाने अपने सामान सहित काठमांडू के नक्खू जेल वापस पहुंचे हैं। जेल प्रशासन ने शुक्रवार को एक सूचना जारी करते हुए जेल ब्रेक कर फरार होने वाले सभी कैदियों को जल्द से जल्द जेल में वापस आने का निर्देश दिया था। प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि जो भी कैदी जेल में वापस नहीं होंगे, उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद तीन साल की अतिरिक्त सजा और पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
