AIMIM बिहार विधानसभा की 50 से अधिक सिटों पर लड़ेगी चुनाव, पार्टी चीफ ने की घोषणा

किशनगंज- 19 मार्च। आल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमिन (एआईएमआईएम) सुप्रीमों एंव हैदराबाद सांसद असदूद्दीन ओवैसी इस समय अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान रविवार को आखरी दिन किशनगंज में खड़खड़ी पहुंचे और पैदल यात्रा की। यहाँ पुल निर्माण की मांग को गम्भीरता से लिया। केवल यही नहीं महानन्दा नदी में उतरे एंव पैदल चल कर नदी पार किया। किशनगंज जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर कार्यक्रमों में भी भाग लिया और जनसभाओं को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीमांचल के पिछड़ेपन के लिये केन्द्र की भाजपा सरकार एंव बिहार की महागठबंधन सरकार को एक बार फिर जिम्मेदार ठहराया और तिखी आलोचना की।

ओवैसी के साथ साथ अमौर विधायक एंव एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान रहे। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने भी केन्द्र की भाजपा सरकार और बिहार की महागठबंधन सरकार पर सीमांचल के पिछड़ेपन को लेकर तिखे प्रहार किए। ओवैसी ने फिर दोहराया कि सीमांचल के विकास के लिये सीमांचल डेवलपमेंट कौन्सिल का गठन किया जाय। सीमांचल के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है कि अतिशीघ्र सीमांचल डेवलपमेंट कौन्सिल का गठन किया जाय।

सीमांचल अधिकार यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर असदूद्दीन ओवैसी एंव अख्तरूल ईमान का जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया और एआईएमआईएम के समर्थकों ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में एआईएमआईएम के पचास से अधिक विधायक चुन कर आयेंगे, क्योंकि एआईएमआईएम समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है और लोगों का भरोसा एआईएमआईएम पर है। जिन विधायकों ने एआईएमआईएम को धोका दिया है उन्हें जनता बखशेगी नहीं।

श्री असदूद्दीन ओवेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा किया कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम पचास से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में ना सिर्फ किशनगंज बल्कि बिहार के दिगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बनाई जा रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!