
BIHAR:- किशनगंज में घूसखोर राजस्व कर्मचारी 2.50 लाख रुपये घूस की राशि के साथ गिरफ्तार
किशनगंज- 02 दिसंबर। किशनगंज जिले में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को 2.50 लाख रुपये घूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

निगरानी विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि जमीन परिमार्जन (म्यूटेशन) के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम ने पूरे मामले की गुप्त रूप से छानबीन की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने घूसखोर कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
मंगलवार को निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने प्रखंड कार्यालय क्षेत्र में छापेमारी की। इसी दौरान अभिषेक होटल के पास राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।
निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ओवेस अंसारी की ओर से मिली शिकायत पर कार्रवाई की गई। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से राजस्व कर्मचारी को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में विभाग सख्त है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।



