
MADHUBANI: चौकीदार के पुत्र अपहरण व हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
मधुबनी- 20 अक्टूबर। अररिया संग्राम थाना क्षेत्र पिपरौलिया निवासी चौकीदार शिव कुमार चौपाल के पुत्र आदित्य कुमार चौपाल के अपहरण एवं हत्या मामले में मधुबनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिव कुमार चौपाल द्वारा अररिया संग्राम थाना को घटना की सूचना 15 अक्टूबर को दी गई। जिस संदर्भ में अररिया संग्राम थाना द्वारा कांड सं0-77/25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुनः आवेदक द्वारा बताया गया कि 16 अक्टूबर की रात्रि इंस्टाग्राम के माध्यम से उक्त मामले में रूपये की मांग की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं वैज्ञानिक आसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए अररिया संग्राम थाना द्वारा एक अभियुक्त मो. फैयाज की गिरफ्तारी की गई।
अभियुक्त ने पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। तथा इनकी निशानदेही पर लापता बच्चे के शव को अररिया तरूमा सेंटर के पास से धान के खेत से बरामद किया गया। गिरफ्तार मो. फैयाज के बयान पर घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई हैं। इनके द्वारा भी घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पिपरौलिया गांव निवासी मो. मुमताज का पुत्र मो. फैयाज, पे०-मो० मुमताज, उसी गाँव के मो. आशिक का पुत्र मो. जिलानी एवं मो. जकाउल्लाह का पुत्र मो. गुलनवाज सभी पिपरौलिया, थाना-अररिया संग्राम,जिला- मधुबनी का निवासी है।
इधर पुलिस तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में है।