
आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद विवाद पर बोले झारखंड के मंत्री सुदिव्य, कहा- यह सिर्फ वोट बैंक की हो रही राजनीति
धनबाद- 27 सितंबर। देश में मचे ‘आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद’ विवाद पर झारखंड के खेल एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया है।
नवरात्र के मौके पर शनिवार को धनबाद स्थित एलसी रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देशवासियों को नवरात्र के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता रानी से यही आग्रह है के प्रदेश सहित पूरे देश में नवरात्र शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।
मंत्री ने आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद से संबंधित विवाद पर कहा कि भारत का संविधान इस देश के हर नागरिक को अपने आराध्य के पूजन का अधिकार देता है। मेरे हिसाब से यह कोई बहस का विषय नहीं है, यह बहस का विषय उन लोगों के लिए है, जो इस बहस से अपने लिए वोट का उपार्जन करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय दें कि इन दिनों पूरे देश में आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद का विवाद मचा हुआ है। वहीं धनबाद के वासेपुर में भी भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों को आई लव मुहम्मद की लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते देखा गया है।