
MADHUBANI:- बिस्फी विधायक के विवादित बयान पर मिथिलावादी पार्टी का कड़ा विरोध
मधुबनी- 27 अप्रैल। मिथिलावादी पार्टी ने बिस्फी के विधायक द्वारा मिथिला राज्य के गठन को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। विधायक ने अपने बयान में कहा था कि मिथिला राज्य अलग बनने से यह मुस्लिम राज्य बन जाएगा। जिसे पार्टी ने मिथिला की सांस्कृतिक एकता पर सीधा प्रहार बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने इस बयान को मिथिला वासियों की भावनाओं को आहत करने वाला और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बताया। मिथिला,महाकवि विद्यापति की कर्मभूमि है, मिथिलावादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बाबा विद्यापति की जन्मस्थली के परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। बैठक में विधायक अपने बयान के लिए क्षमा माँगने,विद्यापति की जन्मस्थली सहित मिथिला की अन्य सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास हेतु त्वरित कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई। अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला राज्य का स्वप्न,महाकवि विद्यापति के विचारों और मिथिला की महान सांस्कृतिक परंपरा पर आधारित है। मिथिलावादी पार्टी मिथिला के सम्मान और एकता के लिए कटिबद्ध है और किसी भी प्रकार के विभाजनकारी प्रयासों का पुरजोर विरोध करेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी गोपाल चोधरी,अशोक कुमार,अंकित कुमार,शिवेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।