बिहार

अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है, सबको मिलकर आगे आना होगा: DGP

पटना- 18 मार्च। महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में संवादात्मक सत्र ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया।इस मौके पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है, सबको मिलकर आगे आना होगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि समाज में फैली अश्लीलता के खिलाफ सबको मिलकर आगे आना होगा। तिलक जैसे कार्यक्रम में वल्गर गाने पर नाच हो रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उस क्षेत्र के लोग सुनना चाहते हैं। महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे। कहीं स्टेज पर डांस हो रहा है और कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है, ऐसी घटनाएं किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है। ऐसी कृत्य पर तो महिलाओं को खुद ही आवाज उठानी चाहिए।

विनय कुमार ने कहा कि घर के बूढ़े जब नाच देखेंगे तो उनके बच्चे बलात्कारी बनेंगे ही, इसलिए सबसे जरूरी है सबकी सोच को सही करना है। हाल के दिनों में मेरे पास कई महिलाओं के ऐसे कॉल आए हैं कि मुझे डांस या किसी कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है, पर यहां असहज हूं, इसलिए मुझे यहां से निकाला जाए।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज के समय में पेरेंटिंग एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है। बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गया है, पर यह गार्जियन का काम है कि इनपर नजर रखें। सरकार की तरफ से 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। 27 हजार महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं और जल्द ही इसमें और जुड़ जाएंगी, इसके उपरांत महिला भागीदारी में हमारे आसपास भी कोई राज्य नहीं दिखेगा।

डीजीपी ने कहा कि पंचायती राज में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण है, जो बिहार के लिए वाकई बड़ी बात है। आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारी की अच्छी संख्या है, जो आज से कुछ साल पहले तक नहीं थी। हमारे डायल 112 व अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। लास्ट ईयर साढ़े पांच सौ (550) करोड़ रुपए सिर्फ महिला थाना के लिए ही हमने सरकार से लिया है, ताकि महिला थाने को और संबल बनाया जा सके। पुलिस के साथ मारपीट व हमले जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि पुलिस काम करने से डर जाए, हमें ऐसी घटनाओं को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। पॉक्सो एक्ट लागू करने के मामले में भी बिहार अव्वल है।

डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2007-08 में राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए साइकिल योजना शुरू हुई थी, उस वक्त थानों के द्वारा भी बच्चों को स्कूल जाने लिए प्रोत्साहित किया जाता था। पुलिस के इस सहयोग के कारण स्कूल में उपस्थिति बढ़ी थी। उस दौरान सुरक्षा की भावना के आते ही ग्रामीण परिवेश का पूरा माहौल बदल गया था। उसके बाद हर साल महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में बिहार में कानून व्यवस्था अच्छे से कायम है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मिडिल क्लास फॅमिली से निकलकर जब मैं हॉलीवुछ कर सकती हैं, तो बिहार की बेटियां क्यों नहीं इस क्षेत्र में आ सकती। बिहार पुलिस अपनी उपलब्धि को बताए, ताकि लोग भी असली बिहार को जानें। पूरी दुनिया में लड़कियां वैसे ही लड़ रही हैं, जैसे हम लड़ रहे हैं। बिहार पुलिस का अचवमेंट ट्रेंडिंग है, इतना कुछ अच्छा हो रहा है, महिला पुलिसकर्मियों को भी चाहिए कि अपनी सक्सेस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालें, ताकि लोग महिला शक्ति को पहचान सकें।

नीतू ने कहा कि बिहार पुलिस का वीकर सेक्शन बहुत अच्छा काम कर रहा है, पर इसका नाम वीकर नहीं स्ट्रांग सेक्शन होना चाहिए। भोजपुरी गानों के कारण फैली अश्लीलता पर अभिनेत्री ने कहा कि वल्गर गाने हमारे समाज को बदनाम कर रहे हैं, महिला जब सुनती हैं तो शर्म से सिर झुका लेती हैं। इसी कारण हमने ऐसे अश्लील गानों को खिलाफ पीआईएल किया है अब डीजीपी सर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इसपर बैन लगाने का निर्देश जारी कर दिया। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कमजोर वर्ग, सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक अमित जैन ने कहा कि सोसाइटी में जेंडर इक्वालिटी बहुत जरूरी है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button