भारत नेपाल सीमा पर SSB व बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाली नोट के साथ 3 गिरफ्तार

मधुबनी- 03 मार्च। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और बासोपट्टी थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जाली नोटो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बासोपट्टी थाना परिसर में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपल्व कुमार ने बताया कि बासोपट्टी थाना पुलिस और जानकीनगर एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या-277/01 के पास जाली नोट लेकर नेपाल से भारत आने के फिराक में है। जिसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। उनके दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर एसआई मुन्ना कुमार,कंचन कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने निशानदेही पर पंडौल थाना के बिठूआर गांव निवासी मो. हाजी ओवैसी उर्फ मुंशी जी एवं मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चैक वार्ड 42 निवासी मो. रसीद जमाल उर्फ कमाल को गिरफ्तार किया। एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सरिता गाछी के पास जयनगर थाना के बलडीहा गांव निवासी मो. ताहिर को सबसे पहले गिरफ्तार किया। इस मामले में जानकीनगर एसएसबी निरीक्षक सामान्य भगवान सहाय मीणा के लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पकड़े गए ताहिर के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर संलिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि इसकी गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस ने मो. ताहिर के पास से एक प्लेटिना बाईक,एक रेडमी मोबाईल,भारतीय मुद्रा 13,800 एवं नेपाली मुद्रा 6500 सभी जाली नोट एवं मो. रसीद जमाल के पास से एक हजार का जाली नोट एवं एक होंडा साईन बाईक जब्त किया है। एसडीपीओ ने बताया कि जाली नोट मामले में संलिप्त व्यक्तियों को हर हाल में बक्शा नहीं जायेगा। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,पुअनि प्रिया कुमारी,कंचन कुमार, मुन्ना कुमार एवं एसएसबी उप कमाडेंट विवेक ओझा आदि शामिल थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!