BIHAR:- मधुबनी जिले के पंचायतों में बनेंगे 385 खेल मैदान

मधुबनी- 19 दिसंबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 63,827.35 लाख रुपये राशि के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से  शुभारंभ किया। जिसमें मधुबनी जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान भी शामिल है। जिले में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा, जिससे जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा के साथ साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर,साथ ही जिले में 297605 मानव दिवस का भी होगा सृजन। पटना में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। जिसमें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,डीडीसी दिपेश कुमार सहित कई पदाधिकारी समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से जुड़ें। वहीं संबधित प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय अधिकारीध्कर्मी,स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर कार्यारंभ करवाया।  जिले में खेल मैदान के विकास के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उनका उत्साह वर्धन भी होगा खेल मैदान विकसित होने से युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।बताते चल की भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं पहले प्रकार के खेल मैदान बड़े आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल 4 एकड़ तक का होगा। बड़े खेल मैदान में गांव के युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल ,वालीबाल, रनिंग ट्रेक बैडमिंटन ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी और खो-खो खेलों की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। दूसरे प्रकार के खेल में मैदान का आकार मध्यम आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल एक से डेढ़ एकड़ तक का होगा। मध्यम आकार के खेल मैदान में क्रिकेट,फुटबाल,बास्केटबाल वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। तीसरे प्रकार के खेल मैदान छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है। इसमें  चार की खेल सुविधाएं बास्केटबाल वालीबाल रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले के 255 पंचायतों में 385 स्थानों पर  खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। आंधराठाड़ी में 16,बाबूबरही में 17, बासोपट्टी में 17,बेनीपट्टी में 23,बिस्फी में 17,घोघरडीहा में 17,हरलाखी में 12,जयनगर में 13,झंझारपुर में 22,कलुआही में छह,खजौली में 10, लदनिया में 14,लखनौर में सात,लोकहा में 29,लौकही में 40,मधेपुर में 22, मधुबनी में 14,माधवपुर में 9,पंडोल में 31,फुलपरास में 11 एवं राजनगर में 22 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!