भारत

राजस्थान में थम नही रहा बारिश का दौर, बारिश जनित हादसों में 20 की मौत

जयपुर- 11 अगस्त। उत्तर-पूर्वी राजस्थान व उसके आस-पास बने परिसंचरण तंत्र के चलते प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी और आगे चार-पांच दिन जारी रहने की संभावना है। रविवार को सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, करौली और दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई। करौली और दौसा में लगातार दो दिन से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। इससे इन स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें बचाव राहत में जुटी है। तेज बारिश के चलते 12 अगस्त को करौली में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेशभर में बारिश जनित हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई। भरतपुर में बाणगंगा नदी में नहाते समय डूबने से तीन चचेरे भाईयों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। करोली में मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा जयपुर के कानोता में बांध में डूबने से 4 और प्रागपुरा में बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। दूदू में मांझी नदी में बहने से दो युवकों की मौत हो गई। रविवार को सबसे ज्यादा बारिश करौली के करणपुर में 121 मिमी बारिश दर्ज की गई। सवाई माधोपुर जिले में भी कई नदियां उफान पर हैं। यहां करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार करौली के सपौटरा में 103, महावीरजी में 54, सवाईमाधोपुर के खंडार में 111, बौली में 86, मलारना डूंगर में 86, सवाईमाधोपुर में 72, मित्रपुरा में 70, गंगापुर सिटी के वजीरपुर में 105, नादौती में 81, गुढ़ागौड़जी में 65, गंगापुरसिटी में 52, दौसा के रामगढ़ पंचवारा में 86, निरझना में 74, दौसा में 66, भांडारेज में 56, नांगलराजावतान में 56, अलवर के राजगढ़ में 51,भरतपुर के भुसावर में 56, चूरू के भानीपुरा में 60 और कोटपुतली-बहरोड के बानसूर में 71 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा इसके अगले तीन-चार दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 4-5 दिन अधिकांश भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।

17 शहरों में बरसे मेघ

प्रदेश में रविवार को जयपुर सहित करीब 17 शहरों में बारिश दर्ज की गई। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जालौर, सिरोही, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। जैसलमेर, पाली, बाड़मेर में बारिश का दौर धीमा पड़ने से बाढ़ के हालातों में सुधार होने लगा है।

यहां पर भी पानी में डूबने से मौत

प्रागपुरा जयपुर में बुचारा में झरने में डूबने से युवक की मौत

बांसवाड़ा कोतवाली के कटालिया झरने में डूबने से युवक की मौत

उदयपुर के अन्तर्गत पानी से भरी अलसीगढ टनल में डूबने से एक युवक की मौत

उदयपुर के कोटरा में एक बांध में डूबने से युवक की मौत

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button