
बिहार
MADHUBANI:- पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर गांव स्थित आवास के साथ पटना और पुणे आवास पर ईडी की छापेमारी
मधुबनी- 16 जुलाईह झंझारपुर के पूर्व विधायक व लखनौर प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास, पटना एवं पूणे आवास पर मंगलवार सुबह से ईडी द्वारा छापेमारी की गई। ईडी टीम के केंद्रीय पुलिस बल के जवान साथ थी। केन्द्रीय पुलिस बल पूर्व विधायक श्री यादव के घर को घेर लिया और मेन गेट बंद कर छापेमारी किया। इस दौरान पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर पर नही रहने के कारण उन की पत्नी एमएलसी अंबिका गुलाब और पूत्री जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव से पूछताछ जारी है।



