
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मधुबनी कोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर बोलीं जिला जज अनामिकी टी, कहा- महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत
मधुबनी- 08 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को जिला कोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से जिला जज अनामिका टी ने कहा कि वे आदर्श पत्नी, बेटी एवं मां की भूमिका के साथ कार्य क्षेत्र में भी आगे रह कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को शीर्ष पर होना जरूरी है, ताकि बाकी लोगों का वह आवाज बन सके। मधुबनी में महिला जज होने के कारण यहां की महिला कर्मी अधिक निर्भीक हैं। आसानी से अपनी समस्या रख सकती हैं। जिला जज ने कहा कि महिलाओं के प्रति लोगों को नजरिया बदलने की जरूरत है। उन्होने कहा कि महिलाऐं उस समय सूरक्षित मासूस करेगी, जब हमारी बेटियां रात अंधेरों में धूम पाए,दहेज के लिए जलाई नही जाए, वे उचित षिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित नही रह पाए। मौके पर प्रधान न्यायाधीश आरके बच्चन,प्राधिकार के सचिव एसीजेएम तेज कुमार प्रसाद,सीजेएम मनोज कुमार,एसीजेएम अनूप सिंह,न्यायिक दंडाधिकारी कुमरेश,स्वाती सुरेन्द्र, मो.शोएब, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवनाथ चोधरी,लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोध कृष्ण झा,सचिव कन्हैयाजी झा,अजीत कुमार सिन्हा,रंजीत कुमार मिश्र,प्रभात रंजन,अमित कुमार झा,रामशरण साह,राहुल कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में अधिवक्ता रेणु कुमारी मिश्रा,पूनम कुमारी,बबीता कुमारी,महिला हेल्पलाइन की वीणा चोधरी सहित शिक्षा,चिकित्सा एवं खेल से जुड़ी महिलाओं को जिला जज ने सम्मानित किया।