रांची- 01 मार्च। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो )की ओर से रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष 15 वें दिन शुक्रवार को पलामू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उपवास कायर्क्रम संपन्न हुआ।
मौके पर झामुमो पलामू जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईडी का सहारा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा है। इसके विरोध मे हम बापू के मार्ग पर शांति पूर्वक उपवास कार्यक्रम पर बैठे हैं। साथ ही न्याय यात्रा के माध्यम से पंचायत पंचायत भी हमारे कार्यकर्त्ता लोगों को यह बता रहे हैं कि किस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार ने आंदोलनकारी के बेटे आदिवासी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जेल भेजा है। जब मुख्यमंत्री राज्य का विकास कर रहे थे तो यह केंद्र सरकार को यह पचा नहीं ओर साजिश के तहत उनकों जेल भेज गया।