मधुबनी- 29 फरवरी। जिला अंकेक्षण कार्यालय में 25 सालों की सेवा देने के बाद भी प्रधान सहायक एहताशामूल हक गांव की खेती से हमेशा जुड़े रहे। खेती से यही लगाव उन्हें जीवन की डोर से जोड़कर रखेगा। गुरुवार को जिला अंकेक्षण कार्यालय के प्रधान सहायक के सेवानिवृत्त होने के दौरान आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अंकेक्षण पदाधिकारी प्रियेश प्रियदर्शी ने उक्त बातें कही। इन्होंने कार्यालय में इनके परस्पर सहयोग की भावना की सराहना की और कहा कि हर कर्मियों के लिए इनका कार्यकाल अनुकरणीय रहेगा। ऑडिटर चंदन कुमार, संजय कुमार साह, अमरजीत राय, महेश कुमार व सुनील प्रसाद ने कहा कि इनकी कार्यशैली व व्यवहार कार्यालय में हमेशा सभी को उत्साहित करता रहा है। वहीं सेवानिवृत्त हुए प्रधान सहायक मो. हक ने कहा कि जीवन ऐसा जीयें कि कभी यह एहसास नहीं हो कि वे रिटायर्ड हो रहे हैं। कार्यालय में अधिकारियों के मार्गदर्शन व कर्मियों के सहयोग के लिए सभी को उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि वे हर समय उनके लिए खड़े रहेंगे। कहा वे खेती से नियमित रुप से जुड़ा रहा है। जो उसके जीवन का मूल ध्येय रहा है। इसी तरह सभी अपने को पर्यावरण संरक्षण,खेती,पशुपालन से जोड़कर रखें ताकि कभी कमी न खले। मौके पर बीसीओ पप्पु राम,सतीश कुमार मिश्र,राजा राम,फाकीर मतीन,मो. हीरा व अन्य थे।