बिहार

MADHUBANI:- लोकसभा चूनाव को लेकर जिला स्तर पर प्रारंभिक तैयारी प्रारंभ, DM ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मधुबनी- 09 जनवरी। निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण अवधि में अबतक प्राप्त एवं निष्पादित विभिन्न प्रपत्र 6 ,7 ,8 के बारे में विधानसभावार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में 18 से 19 आयु वर्ग के 26056 नई युवाओं का प्रपत्र 6 प्राप्त किया गया है। साथ ही छूटे हुए महिलाओं के पंजीयन को प्राथमिकता देने के फल स्वरुप मतदाता सूची के लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि हुई है तथा यह 909 से बढ़कर 916 हो गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनरीक्षण अवधि में प्रपत्र 06 में 103404 एवं प्रपत्र 07 में 75227 एवं प्रपत्र 8 में 69624 इतना प्राप्त हुआ है। जिसके विरुद्ध प्रपत्र 06 में 99220,प्रपत्र 07 में 68883 एवं प्रपत्र 8 में 12159 निष्पादित किए जा चुके हैं। शेष प्रपत्रों का निष्पादन दिनांक 13 जनवरी तक कर लिया जाएगा। निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्य को पीएसई एवं डीएसई के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अंतर्गत सभी कोटियों में चिन्हित पीएसई एवं डीएसई के बारे में बताया कि डिलन अंतर्गत पीएसई में कुल 109681 एवं डीएसई में 63746 सॉफ्टवेयर द्वारा चिन्हित किए गए थे। निष्पादन के क्रम में जांचोपरांत उनके विरुद्ध प्रपत्र 07 में 42228 एवं प्रपत्र 08 में 42760 प्राप्त किए गए हैं। सत्यापन के क्रम में चिन्हित एएसडी एवं रिपीटेड निर्वाचकों का प्रपत्र 07 जबकि फोटो मिसमैच निर्वाचकों का प्रपत्र 8 प्राप्त कर निर्वाचन सूची की प्रविष्टियों को शुद्ध किए जाने का कार्य विभागीय निर्देशानुसार किया जा रहा है। उपस्थित सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचन सूची शुद्धीकरण हेतु किया जा रहे कार्यों की सराहना की गई। उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ के कार्य की समीक्षा एवं कार्य नहीं करने वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण की कार्रवाई का कार्य निष्पादन पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस पर सहमति व्यक्त करते हुए बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यों की उनके द्वारा स्वयं दैनिक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी समीक्षा की जा रही है। तथा कार्य में कोताही बरतने वाले ईआरओ एवं एईआरओ को भी स्पष्टीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सूची के शुद्धता विशेषकर निर्वाचन वर्ष होने के कारण पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में जिला स्तर पर कर्मियों का डेटाबेस संधारण एवं विधानसभा सेगमेंट वाइज सेक्टर पदाधिकारी के प्रतिनिधि के संबंध में जानकारी दी गई। तथा 15 जनवरी से परिचलित होने वाले मोबाईल डेमोस्ट्रेषन वैन के संबंध में जानकारी देते हुए आधिकारिक निर्वाचकों की सहभागिता का अपील किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों से बीएलए प्रतिनिधि हेतु पुन अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि लोकसभा 2024 हेतु जिला स्तर पर प्रारंभिक तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। 19 जनवरी को सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जाना है। तत्पश्चात उनके द्वारा मेधता मानचित्रण का प्रारंभिक कार्य किया जाएगा। इस संबंध में किसी प्रकार का इनपुट होने पर उनसे शेयर किया जा सकता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी को सेक्टर की सूची जिला वेबसाइट पर प्रकाशित करनी हेतु निर्देशित किया गया।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button