मधुबनी- 22 दिसंबर। न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप कुमार शुक्रवार को जिला कोर्ट का निरीक्षण किया। जिला जज कैंपस में पौधा लगाने के बाद उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रधान न्यायाधीश,एडीजे अनिल कुमार मिश्रा,वेद प्रकाश मोदी,मंजरुल इस्लाम,एसएमएफ बारी,सीजेएम मनोज कुमार,मुंसिफ विश्वजीत कुमार,स्वाति सुरेंद्र सहित कई अन्य न्यायालयों में कोर्ट की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज अनामिका टी जस्टिस के साथ मौजूद थीं। हाईकोर्ट जस्टिस न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने कहा कि कोर्ट न्याय का मंदिर है। मंदिर को साफ सफाई रखना,हमसब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोर्ट कर्मियों,वकीलों एवं पक्षकारों को पान एवं पनबट्टा छोड़कर न्यायालय परिसर में प्रवेश करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश आरके बच्चन सहित तमाम न्यायिक पदाधिकारी,अधिवक्ता एवं पक्षकार मौजूद थे। इससे पूर्व जस्टिस के कोर्ट पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर कोर्ट मेनेजर सरफराज आलम,जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी,अध्यक्ष अमरनाथ झा,लाॅयर एसोसिएशन के बोध कृष्ण झा,कन्हैयाजी झा,अजीत कुमार सिन्हा,अधिवक्ता राम शरण साह,मो.जहांगीर,मुकेश राय,अजय आनन्द,मो.महताब आलम,रहबर अली,राहुल कुमार,इरफानूल हक आदि ने उनका भव्य स्वागत किया।