
MADHUBANI:- बिस्फी के कठैला में फिरदौस की हत्या मामले में आरोपियों के घर की हुई कुर्की
मधुबनी- 30 नवंबर। बिस्फी थाना कांड संख्या-228/23 के प्राथमिकी अभियुक्त कठैला गांव निवासी मो. उबैद,कदरूल बाणु,गुड़िया खातून,मजहबी खातून के घर पतौना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। पतौना ओपीध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध फिरदौस परवीण की हत्या कर दिए जाने के आरोप में मामला थाने में दर्ज है। मामला न्यायालय में चल रहा है। तथा यह न्यायालय के अवमानना कर फरार चल रहे थे.जिनके ऊपर न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती की करवाई करने का निर्देश दिया गया था। न्यायालय से प्राप्त आदेश के आधार पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की करवाई की गई। जिसमें उसके घर में रखे पलंग,गोदरेज,बक्सा एवं खिड़की किवाड़ सहित अन्य सामान की जब्ती की गई। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व कर्मचारी रविन्द्र कुमार एवं ओपीध्यक्ष प्रहलाद शर्मा के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल और चोकीदार शामिल थे।



