
बिहार
MADHUBANI:- बिस्फी के सिमरी बाजार में जिलानी हीरो एजेंसी के शो रूम का उद्घाटन
मधुबनी- 26 अक्टूबर।बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित जिलानी हीरो एजेंसी खैरी बांका के शो रूम का उद्घाटन गुरुवार को हीरो एजेंसी के सर्विस सेल्स मैनेजर शुभाष कुमार,मो.करीम,संचालक कासिफ जिलानी, आसिफ जिलानी,प्रमुख रीता कुमारी,जदयू के वरिष्ठ नेता जहीर परसौनी, जिला परिषद अनिता कुमारी,मदन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर सेल्स मैनेजर ने बताया कि दुर्गा पूजा,धनतेरस,दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर फेस्टीवल शोरूम यहां खोली गई है। बाईक की खरीदारी पर विभिन्न तरह के उपहार एवं ऑफर भी दिए जा रहे हैं। मौके पर पूर्व उपप्रमुख मो.मोहिउद्दीन,मो.चांद उसमानी,मुखिया सुधीर कुमार यादव,सूरज यादव,बबलू झा,उदगार यादव,वशिष्ठ नारायण झा,थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा,आमोद झा,मो. सेराज सहित कई लोग मौजूद थे।



