मधुबनी- 01 सितंबर। हथियार रखना आज जहां एक लोग स्टेटस मेंटेन करने की बात मानते है और हथियार भी यत्र तत्र से जुगाड़ करके अपने इस शौक को पूरा कर रहे है। इसके साथ ही यह हथियार रखने का शौक पता नहीं कब किसी अप्रिय घटना को भी करवा देता है। देशी कट्टा रखने के शौक ने एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में बताया गया है। इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने हरलाखी थाना में प्रेस वार्ता की। जहां एसडीपीओ ने बताया गुप्त सुचना के आधार पर जब बरही गांव निवासी विपिन कुमार यादव के घर छापेमारी की तो वह घर मे सोया था। इस दौरान पुलिस ने विपिन यादव के बिस्तर के नीचे रखे एक देशी कट्टा बरामद किया। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक घटना का अंजाम दे सकता था। लेकिन समय रहते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार,एसआई उपेन्द्र प्रसाद,एएसआई आरपी यादव मौजूद थे।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)