
बिहार
MADHUBANI:- रहिका थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिनतई
मधुबनी-06 मई। रहिका थाना क्षेत्र के जगत गांव के तैलिया पोखरा के कोचिंग के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने नौ हजार रुपये एवं एक डिजिटल टेबलेट का छिनतई कर लिया। भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राजाबाबू बाइक से रूपये वसूली करने जा रहा था।घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने जीबछ चोक से कपिलेश्वर जानेवाली सड़क में कृष्णा कोचिंग के समीप बाइक को रोककर बैग से नौ हजार रुपए एवं टैब छिनकर बाइक से फरार हो गया। इस रुपया लूट की घटना के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है।
रहिका थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया संदिग्ध अपराधियों को दबोचने की कार्रवाई की जा रही है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि रुपये वसूली करने जा रहा था। इसी क्रम में राशि छीन लिया।



