
BIHAR:- मुजफ्फरपुर में दम्पति मजदूर पर गिरा चिमनी का दीवार,पत्नी की मौत
मुज़फ़्फ़रपुर- 01 अप्रैल। जिले के सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर पंचायत के बांका चौर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया तब हो गया जब रामकिशोर सिंह के ईंट भट्ठा के चिमनी में काम कर रहे झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले मजदूर दंपत्ति पर अचानक दीवार गिर गया। घटना के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई।
मजदूरों के अनुसार ईट भट्टे के चिमनी में ईट को कई मजदूर लगा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलने पर चिमनी भट्ठा के मौजूद कर्मचारियों द्वारा गिरे दीवार को हटाकर दोनों दंपत्ति मजदूर को नाजुक हालत में निकाला गया और आनन-फानन में लेकर उसे अस्पताल भेज दिया गया था। घायल दम्पति पड़ोसी राज्य झारखंड के लोहरदगा जिले के है रहने वाले बैधनाथ और सीमा थे ।
बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि चिमनी का दीवार गिरने की घटना हुई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिसमें एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही एक पुरुष का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
परिजन को मामले में कार्रवाई के लिए बोला गया है। अभी किसी तरह का लिखित शिकायत नहीं मिला है । पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।