गाजियाबाद- 19 मार्च। नंद ग्राम थाना क्षेत्र में कपिल नाम के युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी और युवक के बीच अवैध संबंध थे, इसी के चलते कपिल की हत्या की गई है।
पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि ई ब्लाॅक निवासी कपिल को गोली लगी अवस्था में एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल को जीटीबी अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के सिर में जो गोली लगी थी, वह बांयी तरफ से लगकर दाहिनी तरफ निकली थी, जबकि वह राईट हैंडर था। आत्महत्या संदिग्ध प्रतीत हुई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस की टीमों ने सर्विलांस, सीसीटीवी और मुखबिरी तंत्र की जरिए पता चला कि पत्नी शिवानी ने अपने प्रेमी अंकुश के साथ मिलकर कपिल की हत्या की थी। पूछताछ में पता चला है कि अंकुश की मोबाइल की दुकान कपिल के घर के पास थी। शिवानी मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर जाती थी, जहां अंकुश से उसको प्रेम हो गया। प्रेम में अंधी पत्नी ने पति को हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना ली। कपिल अपने घर मे तमंचा रखता था, यह बात शिवानी को को पता थी और उसने अपने प्रेमी अंकुश को तमंचा चलाना सिखाया।
योजना के तहत घटना वाले दिन पत्नी ने अपने पति को खाने में नशे की गोली खिलाकर सुला दिया। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के पहुंचकर उसके पति की हत्या कर दी थी। हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए तमंचा को वही छोड़कर आरोपित फरार हो गया। कपिल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।