
क्राइम
बोकारो में प्रेम में धोखा खाए युवक ने की खुदकुशी
बोकारो- 29 नवम्बर। बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 बी स्थित सौरभ शिशु विद्या मंदिर की छत पर बने कमरे में एक 25 वर्षीय युवक फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम कुणाल कुमार है.
आत्महत्या से पूर्व उसने वीडियो बनाकर सुसाइड नोट भी छोड़ा. सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या की वजह प्रेमिका का धोखा देना बताया. साथ ही प्रेमिका के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सुसाइड नोट को भी बरामद कर लिया गया है।



