सीतामढ़ी- 19 नवम्बर। बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल निवासी एक व्यक्ति ने दो संतानों को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही पत्नी को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा फोरलेन के पास की है।
पुलिस के मुताबिक नेपाल के गौशाला निवासी रोशन साह पत्नी और बच्चों को घुमाने के बहाने सीतामढ़ी लेकर आया और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वारदात वाले जगह के पास दो पुआल के टाल में भी उसने आग लगाई है। फिलहाल वह फरार है।
मृतकों में दो साल का बेटा और चार साल की बेटी है। शनिवार अहले सुबह सड़क पर टहल रहे लोगों की नजर दो मासूम बच्चों के डेड बॉडी पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।