बिहारशरीफ- 19 नवंबर। नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उप सरपंच के पति को गोली मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव से पंचायती कर वापस लौट रहे थे कि तेलहाड़ा थाना के समीप पूर्व से गत लगाए अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक अमेरा गांव निवासी ललित यादव है। घटना की सूचना तेलहाड़ा थाना पुलिस को दी गयी जो घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में एक प्राथमिकी तेलहाड़ा थाना में दर्ज की गयी है।