
कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पितः परिवहन मंत्री
मधुबनी- 08 नवंबर। घोघरडीहा नगर पंचायत घोघरडीहा आनंद नगर चोक स्थित भुतही बलान के तट पर लगने वाली कार्तिक पूजा मेला एवं चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन सोमवार की देर शाम हो गया। नवयुवक कार्तिक पूजा समिति आनंद नगर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सह सूबे की परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल के कर कमलों द्वारा विजेता एवं उपविजेता पहलवान को सील्ड प्रदान किया गया।
मौके पर मंत्री श्रीमती मंडल ने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से हमारा तन मन स्वस्थ्य रहता है। कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है, इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार पारंपरिक खेलों को बढ़ाबा देने के लिए खेलों इंडिया योजना की शुरुआत की है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ी खेल के साथ साथ पठन पाठन पर भी ध्यान देंगे, तो उन्हें एक उचित मंच मिल सकेगा।
मौके राजद नेता राम नारायण प्रसाद, निवर्तमान मुख्य पार्षद गौरी देवी, पूर्व मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, शंकर झा,पूर्व सरपंच धर्मेन्द्र कुमार मंडल,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा, चोधरी मंडल,पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वर पासवान,भारतेन्दु झा,राकेश पासवान,प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनूप राज,लक्ष्मण कामत,भोगी पासवान,मनोज मंडल,गणेश मंडल, जितेंद्र राम,धीरज मंडल,सुजीत मंडल,मनोज राय,कन्हैया मंडल, पुनिधर मंडल,महिंद्र पंडित,सरोज मंडल,विलक्षण मंडल,रघुनंदन मंडल, फिटी पासवान, रमेश मंडल,सत्यनारायण मंडल, राजकुमार पासवान,बेचन राम,राजेन्द्र राम सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजद थे।
प्रतियोगिता में नेपाल,उत्तरप्रदेश,पंजाब,हरियाणा व बिहार के विभिन्न शहरों से आएं दर्जन भर पहलवानों ने अपनी करतब से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नेपाल के लक्की थापा को विजेता एवं हरियाना के भोला पहलवान को उपविजेता घोषित किया गया