MADHUBANI:- जिले की नदियों को प्रदूषण मुक्त कराऐंः डीएम

मधुबनी- 08 नवंबर। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गंगा विकास समिति की बैठक का आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था है। जिले में कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन हो रहा है, जो आमजनों का नदियों से जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि नदियों को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प हमें प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण की अवधारणा को सफलीभूत करने में पर्याप्त सहायता प्रदान करता है। अतः हम सभी को नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने धौंस नदी के प्रदूषण की खबरों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाए। उन्होंने जिले की नदियों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध खनन के आरोप में कुल- 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनमें से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नगर निकायों में कूड़े के समुचित प्रबंधन पर भी बल दिया गया और निर्देश दिया गया कि सूखे और गीले कचड़ों के समुचित निस्तारण के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। बैठक में जिला विकास शाखा की प्रभारी पदाधिकारी कुमारी आरती, जिला खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHUBANI:- ईजरा में कांग्रेस के उत्तर बिहार प्रभारी सुशील पासी का भव्य स्वागत, मौके पर बोले पासी, कहा- गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए चलाया जा रहा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, चुनाव आयोग अभियान पर रोक नही लगाती है,तो इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरेगा

BIHAR:- सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख जारी, 3 चरणों में होगा निर्माण,त्रिस्तरीय पंचायती राज जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के जरिए इलाज करवा सकेंगे,कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर लगाई मुहर

Rashifal

error: Content is protected !!