
SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान का जेपी सेनानी हनुमान राउत ने किया समर्थन, कहा- हर भारतीय को SSP का समर्थन करना चाहिए, RSS और PFI एक समान
पटना-15 जुलाई। बिहार के चर्चित जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने एक प्रेस बयान में कहा है कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस एवं पीएफआई एक समान हैं। उस बयान का मैं समर्थन करता हूं। तथा देशभक्त हर भारतीय को एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान का समर्थन करना चाहिए। श्री राउत ने कहा कि RSS के संबंध में कौन नही जानता है कि वह एक ऎसा संगठन है, जो हमेशा देश के अमन व भाईचारा को बिगाड़ने का काम करती रही है। तथा देश को विभाजन करने की योजना बनाती रही है। इतना ही नहीं, बल्कि RSS का एक भी ऐसा काम बता दिया जाए, जो उस संगठन ने देश को मजबूत बनाने के लिए किया हो?
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने RSS की तुलना PFI से किया है, उसके बाद से सिर्फ भाजपा नेताओं द्वारा बयान देकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, ताकि सच्चाई को दबाया जा सके। परंतु सच्चाई दबने वाली नही है। श्री राउत ने कहा कि जो अधिकारी सच्चाई बताए और वह एक दलित हो, तो भाजपाई द्वारा निशाना बनाया जाता है। जिस तरह से आज एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को भाजपा नेताओं द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
श्री राउत ने कहा कि RSS एवं PFI का एक जैसा काम है, एक हिन्दू देश की बात करती हैं, दुसरा मुस्लिम देश की बात कर युवाओं को गुमराह कर उसका गलत इस्तेमाल करवाती है। इस लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इन दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। ताकि देश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।
श्री राउत ने बिहार एवं देश वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जो लोग देश के प्रति सच्ची भावना रखते हैं, तो वैसे लोग खुलकर सामने आएं। तथा एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया के साथ साथ अपने क्षेत्र में सर्मथन दर्ज करें। ताकि आरएसएस एवं पीएफआई जैसे संगठनों के संबंध में लोगों को जागरूक हो सके।