कोलंबो- 15 जुलाई। श्रीलंका की संसद की बैठक शनिवार को होगी। संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दने ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। यह जानकारी श्रीलंका के डेली मिरर अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक महिंदा यापा अभयवर्धन ने कहा कि संसद की बैठक कल (शनिवार) होगी। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक इस्तीफा आज दिया है। उसे मंजूर कर लिया गया है। उम्मीद है कि संविधान के प्रावधानों के अनुसार सात दिन के भीतर संसद नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लेगी। अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे तब तक राष्ट्रपति के कार्यों, कर्तव्यों और शक्तियों का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक संकट में फंसे श्रीलंको को मझधार में छोड़कर गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं। लंबे समय से हजारों प्रदर्शनकारी गोटाबाया के इस्तीफे और नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की मांग कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद गोटाबाया राजपक्षे भूमिगत हो गए थे। बाद में सूचना आई कि गोटाबाया भागकर मालदीव पहुंच चुके हैं। वहां से वह सिंगापुर पहुंच गए। सिंगापुर से ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा स्पीकर को भेजा।