गुवाहाटी- 08 जुलाई। माप तौल नियंत्रक कार्यालय में बतौर नियंत्रक कार्यरत सचिंद्र नाथ वैश्य को शुक्रवार को घूस लेने के सिलसिले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी माप तौल विभाग के स्थानीय बीरूबारी स्थित कार्यालय से एंटी करप्शन एंड इंटेलिजेंस निदेशालय की एक टीम द्वारा की गई। वैश्य के विरुद्ध एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उससे लाइसेंस की एवज में वैश्य द्वारा 25000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
रिश्वत नहीं देने की वजह से दुकान खोलने के लिए शिकायतकर्ता को लाइसेंस नहीं मिल रहा था। आखिरकार मामले की शिकायत एंटी करप्शन में पहुंची। शिकायत के आधार पर निदेशालय की टीम द्वारा घात लगाकर माप तौल पदाधिकारी को पकड़ लिया गया। मौका ए वारदात से रिश्वत में ली गई रिश्वत की राशि का 20000 रुपये भी बरामद किये गये।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से अन्य 323850 रुपये भी बरामद किए गए। इस सिलसिले में शैलेंद्र नाथ वैश्य के विरुद्ध एसीबी पुलिस थाने में एंटी करप्शन एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत एक प्राथमिकी संख्या 16 / 2022 दर्ज कर ली गई। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ तथा इस सिलसिले में आगे की कार्रवाई जारी है।
