
BIHAR:- गोपालगंज में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
गोपालगंज- 29 अप्रैल। गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना के बथाना कुट्टी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -27 सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी। सभी मृतक भोभिचक निवासी है।
पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को कुचायकोट के भोभिचक निवासी कृष्णा चौरसिया के घर से लड़की का तिलक उत्तर प्रदेश के फाजिल नगर थाना के बरेठा गांव में गया था। लौटने के दौरान गोपालपुर थाना के बथाना कुट्टी के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतकों में बरइ टोला गांव के गुड्डु चौरसिया, चंदन चौरसिया और उप्र. के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के धर्मेंद्र शामिल हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क हादसे के शिकार हुए तीनों युवकों की मौत पर शुक्रवार को शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को अनुमान्य अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।



