
क्राइम
BIHAR:- छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भागलपुर- 28 अप्रैल। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गांव में एक नाबालिक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। इस मामले मे नाबालिक छात्रा के परिजन फूलन देवी ने बताया कि उसके बहन की बेटी ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी की तबियत खराब है। घर पहुंचने पर देखा कि अंजली ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। छात्रा आठवीं क्लास की छात्रा थी । वह नरायणपुर गांव की रहनेवाली है। जबकि वह नानी के घर बैंकटपुर गांव में रहकर पढाई करती थी। इस घटना से परिजन में मातम का माहौल है। पुलिस ने छात्रा के शव को थाने पर लाकर परिजनों से लिखित आवेदन लेते हुए छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।