27 जुलाई 2021: अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारत की जीत के उपलक्ष्य में 26 जुलाई, 2021 को बर्चगंज सैन्य स्टेशन में कारगिल विजय दिवस मनाया। एएनसी के सभी घटकों को शामिल करते हुए एक संयुक्त-सर्विस गार्ड द्वारा माल्यार्पण समारोह का आयोजन कारगिल युद्ध के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था, जिन्होंने सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। कमांडर-इन-चीफ अंडमान और निकोबार कमान (सीआईएनसीएएन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने बहादुरों को सम्मानित करने के लिए माल्यार्पण किया। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहने वाले तीनों सेनाओं के दिग्गजों को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।
कमांडर इन चीफ ने सैनिकों के साथ भी परस्पर बातचीत की। उन्होंने सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और उन्हें हर समय तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यह युद्ध के मैदान में उन्हें एक त्वरित लाभ प्रदान करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल उपायों का पालन किया गया।