गुरुग्राम- 23 फरवरी। बिना वीजा व पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद भी गुरुग्राम में दो ईरानी नागरिक रह रहे थे। फर्जी दस्तावेज बनाकर व हवाला के माध्यम से पैसों का लेन-देन वे करते थे। शुक्रवार को जिला गुरुग्राम में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम व क्राईम युनिट गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना केआधार पर छापेमारी करके उन्हें गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि सेक्टर-49 एरिया में दो ईरानी नागरिक बिना वीजा व पासपोर्ट के रह रहे हैं। जब टीम मकान नम्बर-268 दूसरी मंजिल साउथ सिटी-2, क्यू-1 ब्लाक में पहुची तो दो ईरानी नागरिक अवैध रूप से ठहरे पाये गये। ईरान निवासी पुरिया सिराज के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी थी। वीजा भी समाप्त होने के बाद उसके पास वैध नहीं था। उसके भाई मोहम्मद मुगानी के वीजा की भी अवधि समाप्त हो चुकी थी।
दोनों ईरानी नागरिकों को मकान मालिक द्वारा बिना सी-फार्म व पुलिस वेरिफिकेशन के 16 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर रखा हुआ था। जांच के दौरान ईरानी नागरिक पुरिया सिराज के कब्जे से एक ही नंबर का अब्बदुल मुकरम के नाम से बना सेक्टर-49 गुरुग्राम के पते व दिल्ली के पते का बना हुआ आधार कार्ड मिला। जिस पर पुरिया सिराज की फोटो लगी हुई थी। दिल्ली का ड्राईविंग लाईसेंस, गुरुग्राम का वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ईरान का बना इन्टरनेशनल ड्राईविंग लाईसेंस, हरियाणा परिवार पहचान पत्र व कर्नाटक बैंक लाजपत नगर दिल्ली के खाते की पासबुक व डेबिट कार्ड उसके पास से मिले।
दूसरे युवक मोहम्मद मुगानी से चेकिंग के दौरान लाजपत नगर दिल्ली पते का आधार कार्ड मिला, जो मोहम्मद हनीफ नाम से बना हुआ था। उस पर फोटो मोहम्मद मुगानी की लगी हुई पाई गई। पैन कार्ड मोहम्मद हनीफ के नाम से पाया गया। दोनों ईरानी नागरिक बिना पासपोर्ट वीजा के पिछले एक साल से रह हरे थे। उनकी उम्र करीब 24/25 साल है। उनके द्वारा हरियाणा व दिल्ली के दस्तावेज भी मिलीभगत करके फर्जी तौर पर बनवाये गये। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हवाला के माध्यम से पैसों का लेनदेन करके अपना कमीशन लेते थे। उनके पास से पांच मोबाइल, 18730 रुपये, 514 अमेरिकन डॉलर, दो सोने की अंगूठी, एक कान की बाली व 7 घड़ी बरामद हुई हैं। दोनों ईरानी नागरिक अपनी पहचान छुपाकर रह रहे थे। उनके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
