पूर्वी चंपारण- 23 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को पूर्वी चंपारण के सुगौली पहुंचेंगे। वे यहां छपरा बहस गांव स्थित आईओसीएल के बॉटलिंग प्लांट समेत 600 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उक्त पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने दी।
सांसद ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आसपास के गांव के ग्रामीणों द्वारा जमीन देने पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि प्रधानमंत्री इस दिन आईओसीएल के बॉटलिंग प्लांट सहित एक्सप्रेस हाईवे के अलावा कई ओवर ब्रिज का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही रक्सौल और बेतिया के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत बनाने का भी शिलान्यास करेंगे।
डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि बेतिया और रक्सौल एक्सप्रेस हाईवे एक नई योजना है जो चंपारण को दीघा होते हुए पटना से जोड़ेगी। इस हाइवे के बनने से हल्दिया से विदेशों से आने वाली कंटेनर को लाने में काफी सुगमता होगी और व्यापार को पंख लगेंगे। इस एक्सप्रेस हाईवे में मात्र 2.4 किलोमीटर पुरानी सड़क को शामिल किया गया है। इस सड़क के बनने से बेतिया से पटना की दूरी मात्र 159 किलोमीटर हो जाएगी।
डॉ संजय जायसवाल ने बिहार सरकार पर भूमि अधिग्रहण में देरी का आरोप लगाते कहा कि आठ साल पूर्व केंद्र सरकार ने रक्सौल में हवाई अड्डा बनाने के लिए राशि दे दिया है लेकिन सरकार जानबूझ कर जमीन अधिग्रहण में देरी कर रही है।