[the_ad id='16714']

KISANGANG:- जदयू के जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये पूर्व मंत्री नौशाद आलम

किशनगंज- 20 नवम्बर। जनता दल यूनाइटेड के सांगठनिक चुनाव 2022-2025 में किशनगंज जिला के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से नौशाद आलम पूर्व मंत्री को एक बार फिर से चुना गया। इससे पहले रविवार को नामांकन प्रक्रिया दिन के 10 बजे प्रारंभ किया गया जिसमे नौशाद आलम की ओर से पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने प्रस्तावक के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र के जांचोपरांत सही पाया गया।

एकमात्र नामांकन दाखिल किए जाने के कारण पूर्व मंत्री नौशाद आलम को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के समय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, नव निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष मो सुफियान, दानिश इकबाल एवं अन्य तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य वोटर के रूप में उपस्थित रहे। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और जिला के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। कार्यकर्ताओं ने भी नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर और बुके देकर बधाई दिया।

इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक पवन मिश्रा, कार्यालय पदाधिकारी रियाज अहमद, डा नजीरुल इसलाम और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रकाश ने इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि चुनाव में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक की भूमिका सराहनीय रहा और उनकी सूझ बूझ से शांतिपूर्ण चुनाव कराया गया जिसके लिए वे सभी धन्यवाद के हकदार है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!