गुवाहाटी- 15 जनवरी। आज महसूस किए गए भूकंप के झटके से प्रयाग पुर मध्य असम हिल गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाले इस भूकंप ने मध्य असम विशेषकर कार्बी आंगलोंग और डिमा हसाओ जिलों के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया।
भूकंप राज्य के कई इलाकों में महसूस किये गये। इसका सबसे ज्यादा असर राज्य के कार्बी आंगलोंग, डिमा हसाओ, होजाई, कछार, करीमगंज, नगांव, मोरीगांव आदि हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप के झटके गुवाहाटी के पास सोनापुर तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण जान-माल का कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
असम के पड़ोसी राज्य मणिपुर और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।