21 एकड़ क्षेत्र में ई-वेस्ट ईको पार्क विकसित करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली-08 जुलाई। दिल्ली सरकार 21 एकड़ क्षेत्र में ई-वेस्ट ईको पार्क विकसित करेगी। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को ई-वेस्ट ईको पार्क के निर्माण को लेकर पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि भारत के पहले ई-वेस्ट ईको पार्क को दिल्ली के होलम्बी कलां में करीबन 21 एकड़ के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

राय ने कहा कि दिल्ली में प्रति वर्ष करीबन 02 लाख टन ई-वेस्ट उत्पन्न होता है जोकि लगभग पूरे भारत में पैदा होने वाले ई-वेस्ट का लगभग 9.5 प्रतिशत है। इसी के साथ दिल्ली पूरे भारत में ई – वेस्ट पैदा करने में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद पांचवे नंबर पर आती है साथ ही यह भी देखा गया है की पूरे देश में पैदा होने वाले ई-वेस्ट का केवल 05 प्रतिशत ही सही तरह से रीसायकल किया जाता है। इसी कारण हम दिल्ली में भारत का पहले ई-वेस्ट ईको पार्क लेकर आ रहे हैं। ई-वेस्ट ईको पार्क से हमारा मतलब एक ऐसी जगह बनाना है जहां इस ई-वेस्ट का वैज्ञानिक और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित विघटन, नवीनीकरण, रीसाइक्लिंग और विनिर्माण किया जाता हो।

प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए पर्यावरण मित्र बनाएगी दिल्ली सरकार—

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली की जनता को पर्यावरण मित्र बनाकर जोड़ा जाएगा। राय ने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण मित्र कार्यक्रम लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र बनने के लिए एक निशुल्क टोल फ्री नंबर 8448441758 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी दिल्लावासी मिस कॉल देकर पर्यावरण मित्र बन सकता है। पर्यावरण मित्र को तीन मुख्य गतिविधियों हरियाली बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और कचरा प्रबंधन को सुधारने में सहयोग करना होगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!