
200 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ 2 सगे भाई समेत 3 गिरफ्तार
अररिया- 07 दिसम्बर। अररिया के जोगबनी में दो सौ ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो सगे भाई सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।फारबिसगंज एसडीपीओ आईपीएस शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर जोगबनी के ठाकुरबाड़ी रोड में राजू राय एवं सुधीर मिठाई दुकान के बगल वाले गली में छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।गिरफ्तार तीन युवकों के पास से दो सौ ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीन मोबाइल,तीन हजार नेपाली करेंसी और 11 सौ इंडियन करेंसी बरामद किया।गिरफ्तार तीनों युवकों में दो सगे भाई हैं।
अररिया बस स्टैंड मल्लिक टोला वार्ड संख्या-16 के रहने वाले दीपु मल्लिक और रवि मल्लिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इसके अलावे जोगबनी धर्मशाला रोड वार्ड संख्या-12 के रहने वाले विजय मल्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया।तीनों युवक नशे के रूप में ब्राउन सुगर,स्मैक के कारोबार में संलिप्त बताया जाता है।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस छापेमारी में फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा समेत जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल,जोगबनी थाना के एसआई सुबोध चौधरी,फारबिसगंज थाना के एसआई राजनंदिनी सिन्हा,रौनक कुमार शामिल थे।उन्होने छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही।मामले को लेकर जोगबनी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-393/2022 भादवि की धारा 17,18,21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।