मोतिहारी-26 अप्रैल। रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी की आम सभा की बैठक आज जिला स्कूल के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्व एवं वर्त्तमान मे गठित सभी समितियो को भंग करते हुए अगामी समिति के निर्वाचन की तारीखो की घोषणा किया गया।जिस पर आम सदस्यो ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताया। चुनाव कार्यक्रम निम्नंवत है-
मतदाता सूची का प्रकाशन-24 मई 2022,मतदाता सूची पर दावा आपत्ति-24 मई से 27 मई 2022 तक,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-28 मई 2022,नामांकन दाखिल करने की तिथि -30 मई से 4 जून 2022 तक ( 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक),नामांकन पत्र की जांच -6 जून 2022,नामांकन वापसी की अंतिम तिथि-7 जून 2022,उम्मीदवारों की नाम की घोषणा-7 जून 2022 ( 4:00 अपराहन तक ),मतदान की तिथि – 12 जून 2022 (9:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न )तक व मतगणना की तिथि-15 जून 2022 राधा कृष्ण भवन, मोतिहारी में निर्धारित की गयी है। डीएम ने आगामी रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए भी कई निर्देश दिये।उल्लेखनीय है कि मोतिहारी मे रेड क्राॅस सोसाईटी का चुनाव विगत कई सालो लंबित था।साथ ही संस्था को तदर्थ समितियो के द्धारा संचालन किया जा रहा था।
आम सभा की बैठक मे सदस्यो ने ब्लड सेपरेटर शीघ्र ही क्रय करने,अनुमंडल स्तर पर रेडक्रास सोसाईटी की स्थापना करने के साथ युवा रेडक्रास स्थापना को लेकर भी अपना सुझाव व प्रस्ताव सुझाव दिया जिस पर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति दर्ज करायी। वही डीएम ने बाढ रिलीफ व निशक्त कल्याण के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे सेवा शिविर चलाने के लिए सदस्यो को प्रेरित किया।
