
शान-ए-इंडिया अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने अलवर आए अभिनेता रजा मुराद
अलवर- 15 दिसम्बर। फिल्म अभिनेता रजा मुराद बुधवार को अलवर पहुंचे। वे यहां नंगली सर्किल के समीप गोल्डन लीफ मैरिज होम में आयोजित शान-ए-इंडिया अवार्ड कार्यक्रम में शामिल हुए।
निशा होम केयर सोसायटी अलवर की निदेशक निशा सैनी व गजानंद सैनी ने बताया कि समारोह में फिल्म अभिनेता रजा मुराद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित प्रशासन के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में देश व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को शान-ए-इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे काम करने वाले लोगों का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए और आज की पीढ़ी को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर संदीप सोनी, रूपेश जैन,डॉ केके शर्मा,सीए श्रीकृष्ण गुप्ता, पुष्पेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



