[the_ad id='16714']

शादी के बाद सेहरा चढ़ाने नदी पार जा रहे थे 13 लोग डूबे, 8 की बचाई जान, 3 लापता

गोरखपुर- 30 अप्रैल। बड़हलगंज के मदरहां घाट पर मंगलवार को सरयू नदी में एक नाव डूब गई। नाव में कुल 13 लोग सवार थे। जिसमें से नाविक सहित तीन महिलाएं डूब गईं। जबकि आठ को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। डूबने वाले में एक महिला की लाश मिली है। वहीं, नाविक और दो अन्य महिला की तलाश जारी है।

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नाव पर सवार सभी लोग सेहरा चढ़ाने नदी के पार जा रहे थे। नदी की बीच धारा में पहुंचते ही नाव में पानी भरना शुरू हो गया। जिसके के बाद देखते ही देखते पूरी नाव सरयू नदी में समा गई। सूचना पर पहुंची बड़हलगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू करा दी है। वहीं, बचाए गए आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बड़हलगंज ले जाया गया है।

शादी की मनौती पूरी करने जा रहा था परिवार

दरअसल, बड़लहगंज के मदरहां गांव के रहने वाले अजय साहनी की 28 अप्रैल को आजमगढ़ के अजमतगढ़ में शादी हुई है। शादी के बाद सेहरा चढ़ाने की परिवार वालों ने मनौती मान रखी थी। रविवार को घर और गांव के साथ ही रिश्तेदारी में आई महिलाएं और पुरुष मदरहां घाट पर मनौती पूरी करने पहुंचे। नदी के इस तरफ सेहरा चढ़ाने के बाद दूसरी तरफ चढ़ाने के लिए नाव से वे लोग जा रहे थे।

नदी में समा गई पूरी नाव

मदरहां गांव के अच्छेलाल साहनी का बेटा 19 साल का शिवम नाव चला रहा था। उस पर करीब 13 लोग सवार हो गए थे। बताया जा रहा है कि नाव बीच धारा में जैसे ही पहुंची डूबने लगी। नाव में कहीं से पानी भरने लगा। यह देख नाव में सवार लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। देखते देखते पूरी नाव सरयू नदी में समा गई।

ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बचाई 8 की जान

उधर, चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने नाव में सवार लोगों को बचाना नदी में कूद गए। बताया जा रहा है कि घाट पर मौजूद लोगों ने नाव में सवार 8 लोगों को बचा लिया। हालांकि, नाविक शिवम सहित चार लोग पानी में डूब गए। डूबने वालों में शिवम के अलावा दूल्हे अजय साहनी की भाभी गुड़िया (32) गांव की महिला चिंता देवी पत्नी हरिश्चंद्र साहनी और रिश्तेदारी में आई एक महिला शामिल है।

अभी भी तीन लोग लापता

ग्रामीणों ने गुड़िया का शव बरामद कर लिया है। जबकि अन्य लापता हैं। गुड़िया तीन बच्चों की मां थी। सबसे बड़ा सात साल का बेटा कुंज है। तो वहीं 5 साल की बेटी दिव्या और एक 6 महीने का बेटा है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छा गया है। वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है।

नाव में यह लोग थे सवार

गुड़िया देवी (32) पत्नी देवी नारायण (मृतका)

शिवम उर्फ गोलू (19) पुत्र अक्षयलाल (लापता नाविक)

चिंता देवी (38) पत्नी हरी साहनी (लापता)

सविता (35) पत्नी सुरेश (लापता)

रूगदी (45) पत्नी अनिल (बचाई गई महिला)

कमलेश (35) पुत्र जोगिंद्र (बचाए गए)

दिव्या (6) पुत्री कमलेश (बचाई गई)

रेखा (35) पत्नी राम मोहन (बचाई गई)

अजय (26) पुत्र गोविंद (बचाए गए)

भारती (26) पत्नी अजय (बचाई गई)

अजय की मौसी (बचाई गई)

रामचंदर (45) पुत्र सिंघासन (बचाए गए)

सूरपति (60) पत्नी भोला (बचाई गई)

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!