
विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री के अश्लील वीडियो से पर्दा हटाया, साइबर सेल जांच में जुटी
रांची- 24 अप्रैल। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो चैट वायरल होने के बाद विधायक सरयू राय ने इससे पर्दा हटाया है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील वार्तालाप करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, वह जमशेदपुर के एक फर्नीचर हाउस में काम करती है। इसके मालिक बन्ना गुप्ता के साथ समाजवादी पार्टी में थे, जो फिलहाल भाजपा में हैं। जमशेदपुर पुलिस उस लड़की को सुरक्षा दे।
सरयू राय ने यह भी मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस स्वतः सज्ञान ले। एफआईआर दर्ज करे। मंत्री को मुख्य आरोपित बनाए। उनसे लड़की के बारे में पूछे। पुलिस मंत्री का वह मोबाइल भी जब्त करे, जिससे चैट हो रहा है। उस मोबाइल को भी बरामद किया जाए, जिस पर दूसरी ओर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही थी। सरयू राय ने इस संबंध में जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
दूसरी ओर मामले को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से जमशेदपुर के एसएसपी को पत्र देकर मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने और वीडियो को फर्जी बताया गया था। साथ ही वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। मामले में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।



