मुंबई- 18 नवंबर। महाराष्ट्र में सोमवार शाम छह बजे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। अब सभी उम्मीदवारों ने गोपनीय तरीके से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू की गई थी। इसमें 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने और 4 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी। चार नवंबर को नामांकन वापस लेने के बाद चार हजार से अधिक उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा के 152, शिवसेना शिंदे समूह के 85 और राकांपा अजीत पवार के 55 उम्मीदवार एनडीए गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के 102, शिवसेना यूबीटी के 95 और राकांपा शरद पवार के 87 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें बारामती से अजीत पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार दोनों पवार परिवार से चुनाव मैदान में हैं।
महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा चले चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल सहित कई आला नेताओं ने एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार किया। महाविकास आघाड़ी के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, शिवसेना यूबीटी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता संजय राऊत, आदित्य ठाकरे आदि ने जोरदार प्रचार किया है। आज शाम तक इन नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया है।