[the_ad id='16714']

मधुबनी में अली अशरफ फातमी का पुरा समर्थन करेंगे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता, मौके पर बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.शकील अहमद, कहा- देश में NDA कमजोर पड़ने लगा है, तब तो पीएम सबका साथ सबका विकास छोड़कर फिर हिन्दू-मुस्लिम की व्याख्या करने लगे हैं

मधुबनी- 28 अप्रैल। प्रथम चरण के मतदान के बाद से प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का नारा छोड़कर हिन्दु-मुस्लिम की व्याख्या करने में लग गए हैं। इससे या साबित होता है कि एनडीए देश में कमजोर पड़ने लगी है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. शकील अहमद ने कहा। उन्होने कहा कि नकली दवा बनाने वाली कंपनी के यहां छापा पड़ा और उसने तीन दिन के बाद इलेक्टोरल बाॅन्ड खरीद कर भाजपा को पैसा जमा किया, जिसके बाद उसे दवा बनाने की अनुमति दे दी गयी। डा. शकील ने कहा कि पीएम केयर फंड में रेलवे से पैसा दिलाया गया है। इतना ही नही, बल्कि सरकारी कर्मचारी के दरमाहा से काट कर पैसा जमा कराया गया है। केन्द्र में सरकार बदलते ही इसकी जांच करायी जाएगी। डा. शकील ने कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व हमने चूनाव नही लड़ने की घोषणा कर दी थी। तथा कहा था कि महागठबंधन से कोई भी चुनाव लड़ेंगे, उसका सहयोग करेंगे। उन्होने कहा कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन में राजद से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अषरफ फातमी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ पुरा कांग्रेस परिवार खड़ा है। मौके पर पूर्व विधायक भावना झा,जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा,इम्तेयाज नूरानी,दीपक सिंह,समशुल हक,मो. रेहान,मो. इंतजार, अकील अंजूम,तबरेज आलम,सूबोध कुमार सहित भारी संख्या कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!