भामिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो RJD को देंगे समर्थन, मौके पर बोले धनेश्वर महतो, कहा- धर्मनिरपेक्ष सभी पार्टियां एकजूट होकर केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंके
30/04/2024Last Updated: 30/04/2024
0 Less than a minute
मधुबनी- 30 अप्रैल। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने राजद को समर्थन देने की घोषणा की है। मंगलवार को मधुबनी संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मो. अली अष्रफ फातमी के नामांकन के बाद रहिका में आयोजित जनसभा में राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी का गमछा पहनाकर समर्थन स्वीकार किया।
मौके पर श्री महतो ने कहा कि देश में तानाशाह सरकार को रोकने के लिए जाति धर्म से अलग कर के हर कोई को एक जूट होना पड़ेगा, तभी जाकर देश से तानाशाह का खातमा होगा। श्री महतो ने कहा कि मोदी सरकार में देश के छोटे-छोटे कारोबारी का कारोबार पुरी तरह बंद हो चूका है। वहीं बड़े-बड़े कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गयी है। उन्होने कहा कि धर्मनिरपेक्ष सभी पार्टियां एकजूट होकर केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंके। मौके मधुबनी संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अष्रफ फातमी,दरभंगा के प्रत्याषी ललित यादव,राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद,एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी,पूर्व विधायक फराज फातमी,कांग्रेसी नेता इम्तियाज नूरानी,राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव सहित भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थ्रित थे।