
बिहार
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम से बात नही कर राज्यपाल से बात करना संघीय ढांचे की अवेहलनाः जेपी सेनानी
मधुबनी- 03 अप्रैल। बिहार में केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री से राज्य के कानुन व्यवस्था पर बात न कर के राज्यपाल से सीधे बात करना संघीय ढांचे की अवेहलना किया है। उक्त बाते जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने कही। उन्होंने वर्तमान सरकार को जंगल राज कह कर ओबीसी का अपमान किया है। उन्होने कहा कि भाजपा के डीएनए में पिछड़े को अपमानित करना समाया हुआ है। श्री राउत ने कहा कि भाजपा और अमित शाह को बिहार को अपमानित करने के चलते मांफी मांगना चाहिए। शाह बिहार में आग लगने वाला भाषण दिया है, जानता अभी माफ नहीं करेगा।



