पटना- 23 मार्च। प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डाॅ. बिनय कारक को नई दिल्ली में “फक्र-ए-हिन्द” आवार्ड से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित इंडियन हेरिटेज एंड हेल्थ केयर सेन्टर में डाक्टर बिनय कारक की लिखी पुस्तक “मेरी यादें” अंग्रेजी अनुवाद का लोकार्पण किया गया। मौके पर जस्टिस शीव कीर्ति सिंह,जस्टिस एस अली रज़ा रिजवी,आईएएस बदरूद्दीन खान,आईपीएस अजय चौधरी,प्रो. मीनू बख्शी,जस्टिस शैयबुल हसनैन एवं इंकम टैक्स के प्रिसिंपल कमिश्नर सैयद नासिर अली के हाथों डाॅ. बिनय कारक को “फक्र-ए-हिन्द” आवार्ड से सम्मानित किया गया।
विदित हो कि यह सम्मान पूर्व में डा. नरेश त्रेहन,डाक्टर खलीलुल्लाह एवं डा. रणदीप गुलेरिया को भी मिल चुका है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने कहा कि डा. बिनय कारक की यह पुस्तक काफी रोचक है। तथा उनकी लेखन शैली भी उत्कृष्ट है। उनमें डाक्टर के साथ-साथ लेखक की भी प्रतिभा संपन्न होने की भी तारीफ की गई।

मालुम हो कि डाॅ. बिनय कारक बिहार के प्रख्यात न्यूरो फिजिशियन है। वे मधुबनी के मूल निवासी हैं। डाॅ. बिनय कारक ने एमडी,डीएम,पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद विदेशों में भी अध्ययन किया। तथा इस दरमयां एडीनबर्ग,ग्लासगों,आयरलैंड और लंदन के राॅयल काॅलेज आफ फिजिशियन्स से एफआरसीपी की उपाधि प्राप्त की। तथा यूएसए के तीन काॅलेज एकेडमी एवं एसोसिएशन से फेलोशिप प्राप्त किया। उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाक्टर बीसी राय राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया जा चूका है। तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक उपाधियों से नवाजा जा चुका है।
